नमस्कार दोस्तों 🙏 दोस्तो दुनिया के सबसे मशहूर और सफल इन्वेस्टर वारेन बफेट ने एक इंटरव्यू में कहा था की, मेने 11 साल की उम्र में निवेश शुरू कर दिया था, और मुझे पछतावा है की, मैंने निवेश शुरू करने में देरी कर दि।
जब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश के प्रति ऐसा स्टेटमेंट देते है तो, निश्चित रूप से शेयर मार्केट में निवेश के कई फायदे होंगे, जिसे हम इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से समझेंगे।
अतः आपसे निवेदन है की, इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, ताकि आप समझ सके की आखिर शेयर मार्केट में निवेश के क्या फायदे है? आखिर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट हमारे लिए कितना उपयोगी है।
तो चलिए समझते है की, आखिर शेयर मार्केट में निवेश करने से क्या क्या फायदे होते है?
शेयर मार्केट में निवेश के क्या क्या फायदे है? What are the benefits of investing in the stock market?
दोस्तो शेयर मार्केट में निवेश के मुख्यतः निम्न फायदे होते है👇
- तरलता ( Liquidity)
- कम समय में ज्यादा लाभ ( high Return)
- महंगाई के कारण पैसों की गिरती वैल्यू का बचाव
- कंपनियों में हिस्सेदार बनने का मौका
- निवेश राशि का जोखिम कम करना ( Portfolio Diversification)
- निवेश को सरल एवम पारदर्शी बनाना
चलिए इन फायदों को एक एक करके, ओर विस्तार से समझते है, जिससे आपके मन के प्रश्न क्लियर हो जायेंगे।
शेयर मार्केट में निवेश से तरलता का फायदा ! liquidity benefit of share market investing
दोस्तो तरलता का मतलब होता है की, आप किसी वस्तु का विनिमय या किसी प्रक्रिया को कितनी आसानी से और जल्दी कर पाते है।
दोस्तो जब भी आप भी आप शेयर मार्केट के अलावा अपने पैसे को अन्य माध्यम में निवेश करते है, जैसे FD, PPF, Bond, Ulip Insurance Plan इत्यादि तो उनमें एक टाइम फिक्स होता है, जिससे पहले आप पैसा नही निकाल पाते, और अगर पैसा निकाल भी पातें है, तो उसमे आपको निवेश पर पूरा रिटर्न नहीं दिया जाता। या आपको मिलने वाले रिटर्न में से कुछ पैसा काट लिया जाता है।
लेकिन शेयर मार्केट में निवेश पर ऐसा नहीं होता जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है,तो आप जब चाहे एक क्लिक के अंदर उसे बेच सकते है ! जिससे आप आप अपनी निवेशित राशि को जब चाहे निकाल सकते है। अतः शेयर मार्केट आपको निवेशित राशि पर उच्च तरलता का लाभ प्रदान करता है।
कम समय में ज्यादा रिटर्न ! High return benefits of share market investing
दोस्तो निवेश के अन्य माध्यमों जैसे सेविंग अकाउंट FD, PPF, Ulip Insurance Plan, गवर्मेंट सेविंग स्कीम इत्यादि में आपको सालाना 4% से 10% के बीच में रिटर्न मिलता है।
वही आप अगर शेयर मार्केट में निवेश करते है और केवल बिना दिमाग लगाए सिर्फ भारत की top 30 या 50 कंपनी ( index fund ) में निवेश करते है तो पिछले सालो के (इंडेक्स फंड) के रिकॉर्ड और लंबे समय में प्रदर्शन ( Performance) के अनुसार आपको अपने निवेश पर 12-15% रिटर्न आसानी से मिल जाता है।
वही आप अगर शेयर मार्केट को थोड़ा और अच्छे से समझ जाते है, तो शेयर मार्केट से आप 20% या उससे ज्यादा का रिटर्न भी निकाल सकते है। अतः शेयर मार्केट से आप कम समय में ज्यादा रिटर्न निकाल सकते है।
कंपनी में हिस्सेदार बनने का मौका! Become A company Share Holder benefit By stock market investing
दोस्तो आपने से कई व्यक्ति ऐसे होंगे जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते होंगे, और अगर पहले से व्यवसाय कर होंगे तो किसी और व्यवसाय में जाने की इच्छा रखते होंगे लेकिन पैसों के अभाव में या किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाए होंगे, तो शेयर मार्केट के माध्यम से आप अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते है।
मतलब की शेयर मार्केट में निवेश आपको वो माध्यम प्रदान करता है, जिसमे आप कम पैसों में भी किसी भी कंपनी के शेयर खरीद कर उसके हिस्सेदार बन सकते हो, आपके पास कंपनी के जितने ज्यादा शेयर की हिस्सेदारी होगी उतना ही आपका उसके उपर मालिकाना हक होगा।
मंहगाई के कारण पैसों के मूल्यह्रास का बचाव। Protection against depreciation of money due to inflation benefits By stock Market Investing
दोस्तो बढ़ती महंगाई दर जो हमारे देश में 5% से 6% (वार्षिक) है, एक ऐसा कारण जो हमारे पैसों की कीमत लगातार कम करता जा रहा हैं, मान लीजिए की आज आप किसी वस्तु या सर्विस लेने के बदले 100 रुपए खर्च कर रहे है, तो अगले साल उसी वस्तु या सर्विस के बदले आपको 106 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
यह महगाई दर चक्रवर्धी ब्याज (compound interest) की तरह बढ़ती है,मतलब उसी वस्तु या सर्विस के बदले आपको फिर उसके अगले साल 106 रुपए पर 6% बढ़ाकर चुकाना होगा।
जब आप अपने पैसो को saving अकाउंट, FD, PPF, Ulip Insurance Plan और गवर्मेंट स्कीम में रखते है, तो वहा मिलने वाले रिटर्न के हिसाब से या तो आपके पैसों की कीमत घटती जाती है, या बराबर रहती है ,या बहुत कम बड़ पाती है।
वही यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपको 12% से 15% का (compounded) रिटर्न मिलता है जिसे आप अपने पैसों का इन सब माध्यम में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न और महंगाई दर की तुलना से और आसानी से समझ सकते है,जो निम्न हैं👇
तो दोस्तो, आप समझ गए होगे की किस तरह निवेश के दूसरे माध्यम के मुकाबले आप शेयर मार्केट में निवेश कर महंगाई दर के कारण अपने पैसों में होने वाले मूल्यह्रास को बचा सकते है।
निवेश की आसान एवम पारदर्शी सुविधा और सपोर्ट सिस्टम! Benefit in share market investing
दोस्तो शेयर मार्केट में आप आसानी और पारदर्शी माध्यम से निवेश शुरू कर सकते है, इसके लिए सिर्फ आपको एक डीमैट एकाउंट खुलवाना पड़ता है, जो आप घर बैठे डिजिटल तरीके से खुलवाकर आसानी से निवेश शुरू कर सकते है, अपने निवेश को रोजाना या जब चाहे तब ट्रैक कर सकते है, सारा काम आपके मोबाइल के माध्यम से हो जाता है, साथ साथ गवर्मेंट की रेगुलेटरी SEBI जो शेयर मार्केट को सुचारू और पारदर्शी रूप से चलाने के तथा निवेशकों के हितों को ध्यान में रखकर नियम और नीति का निर्माण करती है, जो इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाता है।
पैसा को अलग अलग माध्यम में निवेश कर जोखिम कम करने का फायदा ! Benefits of stock market investing
दोस्तो जैसा की सभी बड़े वित्तिय विशेषज्ञ ( Finance Expert) बताते है और हमारे लिए भी ध्यान रखने वाली बात हैं की, पैसे को कभी भी एक जगह निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आपका एक जगह का निवेश किसी कारणवश डूब जाता है तो आपकी सारी सेविंग को एक ही झटके में खतम कर देगा। अतः आप निवेश के दूसरे माध्यम के साथ शेयर मार्केट में निवेश कर अपने पैसे के निवेश पर रिस्क को कम कर सकते है।
निष्कर्ष:-
तो दोस्तो कुल मिलाकर बात यह है,की शेयर मार्केट में निवेश कर आप महंगाई के कारण अपने पैसों की कीमत में गिरावट को कम कर सकते है, अपने निवेश का रिस्क कम कर सकते है, निवेश की आसान सुविधा, कंपनी में हिस्सेदार बनने का मौका, तरलता, कम समय में ज्यादा रिटर्न जैसे कई फायदे होते है।
आखरी शब्द :-
तो दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताए, अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न या सुझाव हो तो वो भी कॉमेंट करके बता सकते है, इसके अलावा यदि आपको शेयर मार्केट और फाइनेंस से संबंधित और विषय के बारे में जानना है तो आप आपकी अपनी वेबसाइट moneyyog.in पर विजिट कर सकते है। हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूले l धन्यवाद……
FAQ :-
Q: शेयर बाजार के क्या फायदे है? Benefits of the share market !
Ans: शेयर मार्केट आपको निवेश का एक पारदर्शी और आसान तरीका उपलब्ध करवाता है
Q: शेयर मार्केट में पैसे लगाना सही है?
Ans : जी हां यदि आप इसे समझ कर और समझदारी से निवेश करते है।
Q: क्या शेयर्स खरीदना सही हैं?
Ans: यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं, तो आपको सीधा कंपनी के शेयर नही खरीदने चाहिए। शेयर मार्केट में आप म्युचुअल फंड के जरिए निवेश शुरू कर सकते है।
Q: शेयर मार्केट में निवेश के क्या क्या फायदे हैं?
Ans: शेयर मार्केट में निवेश के अनेक फायदे है, जैसे: निवेश के अलग अलग माध्यम में निवेश कर जोखिम कम करना कंपनी में हिस्सेदारी का मौका, कम समय में ज्यादा रिटर्न, निवेश की आसान और पारदर्शी सुविधा इत्यादि।
0 Comments