डीमैट एकाउंट क्या है? | डीमैट एकाउंट की पुरी जानकारी [ Full Details ]

नमस्कार दोस्तो 🙏 इस पोस्ट में माध्यम से हम जानेंगे की Demat Account क्या होता है, Share Market में Demat Account की क्या भूमिका और महत्त्व हैं, Demat Account कितने प्रकार के होते हैं, यह Share Market में कैसे काम करता है,और इसको कहा और कैसे खोल सकते है,इत्यादि इसलिए आपसे निवेदन हैं की इस पोस्ट को अंत तक पड़े।

    डीमैट एकाउंट क्या है ? What Is Demat Account In Hindi ?

    Demat Account

    दोस्तो Demat Account दो शब्दों से मिलकर बनता हैं? [ Demat + Account ] यहां डीमैट का मतलब डी-मटेरियलाइज्ड ( जो डिजिटल रूप में हो ) से और एकाउंट का मतलब खाता से हैं। और यहां हम शेयर मार्केट के लिए बात कर रहे हैं ।


    मतलब की डीमैट एकाउंट वह माध्यम है, जहां हम शेयर मार्केट से खरीदे गए Aseets जैसे [ गवर्मेंट बॉन्ड, सिक्योरिटीस, कंपनियों के शेयर्स ,म्युचुअल फंड , गोल्ड बॉन्ड ] या जो भी शेयर मार्केट से लेन देन किया जाता है, उनके दस्तावेजों ( सर्टिफिकेट) डिजिटल रूप में रख सकते है,और उन्हें ट्रैक कर सकते हैं। यह आपके सेविंग एकाउंट की तरह ही होता है, इसमें फर्क सिर्फ इतना होता हैं,की आप अपने बैंक में पैसा रख पाते है,और डीमैट अकाउंट में शेयर मार्केट से खरीदे गए Assets को डिजिटल रूप में रखते है । 


    यह भी पढ़े 👉 शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी


    तो दोस्तो हमे लगता है, की आपको समझ आ गया होगा की Demat Account क्या होता हैं? तो चलिए अब समझते है की Share Market में Demat Account की क्या भूमिका या महत्व है।

    Demat Account की भूमिका और महत्त्व! Importance And Role Of Demate Account In Share Market 

    दोस्तो 1996 से पहले आपको शेयर मार्केट में कोई भी लेने देन करने के लिए Stock Exchange के मुख्यालय जाना पड़ता था, जहां लेन देन ऑफलाइन तरीके से होता था, जैसे आपको यदि कोई शेयर खरीदना है,तो वहा जाकर बोली लगानी पड़ती थी,और फिर वहा से आपको फिजिकल रूप में मिलता था। वही यदि आपको कोई शेयर बेचना है,तो वहा उसका सर्टिफिकेट जाकर जिस भाव में बेचना है, उसके लिए बोलिया लगवाई जाती थी, और जिस भाव में उच्च बोली लगती थी, इस भाव में शेयर बिकता था। जो एक ज्यादा समय लगने वाली प्रक्रिया होने के साथ साथ बहुत ही जटिल प्रक्रिया थी। 


    यह भी पढ़े👉 स्टॉक एक्सचेंज क्या होते है?


    इस प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाने लिए तत्कालीन सरकार के निर्देशों से NSDL जो शेयर मार्केट में आपके शेयर और Assets को स्टोर करती  है, के द्वारा Demat Account की पेशकश की गई, जिससे आज आप घर बैठे शेयर्स और Aseets का लेन देन और उनका विवरण घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। और इनसे संबंधित किसी भी दस्तावेज को प्राप्त करने और रखने के लिए कही जाने की जाने की जरूरत नहीं पड़ती सारा काम आपके Demat Account के माध्यम से हो जाता हैं।


    तो दोस्तो हमे लगता है, की आपको समझ आ गया होगा की शेयर मार्केट में Demat Account क्या भूमिका और महत्त्व हैं। चलिए अब समझते है की Demat Account कैसे काम करता है?

    Demat Account कैसे काम करता है?! How Does Demat Account Work In Share Market?

    चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है, मान लीजिए कोई राम है, जिसके पास डीमैट एकाउंट है, और उसको किसी Xyz कंपनी के 100 शेयर्स खरीदने है, तो सबसे पहले राम को  डीमैट एकाउंट खोलते वक्त जो सेविंग एकाउंट जोड़ा गया था, उस सेविंग एकाउंट से 100 शेयर्स जितने पैसे में मिल रहे है,उतने पैसे अपने Trading Account में डालने पड़ेंगे उसके बाद राम उस Xyz कपनी के शेयर खरीदने की रिक्वेस्ट अपने Demat Account के माध्यम से लगाएगा।


    Note:- Trading Account, Demat Account खुलने के साथ ही खोला जाता है, इन दोनो में फर्क सिर्फ इतना होता है,की Trading Account में शेयर मार्केट में लेन देन करने के लिए आपके पैसे पड़े रहते हैं और Demat Account में आपके लेन देन के दस्तावेज ( सर्टिफिकेट)!

    राम के द्वारा रिक्वेस्ट लगाने के बाद उस xyz कंपनी के शेयर उसको (T+2) दिन या Trade या Request डालने के 2 दिन के बाद अपने Demat Account में (सर्टिफिकेट) के रूप में प्राप्त हो जायेंगे। 


    अब यदि राम Xyz कंपनी के शेयर अगर बेचना चाहता है,तो उसे उसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जैसे सबसे पहले राम को अपने Demat Account से बेचने की  रिक्वेस्ट डालनी पड़ेगी,उसके बाद उसके शेयर के पैसे उसको (T+2) दिन में अपने Trading Account में प्राप्त होंगे उसके बाद यदि वह इन पैसों को अपने सेविंग एकाउंट में लेना चाहता है तो वह डाल सकता हैं।


    Note:- ये शेयर को खरीदने बेचने की प्रक्रिया तब पूरी हो पाती है, जब सामने वाला कोई व्यक्ति भी बेचने की प्रक्रिया कर रहा हो। मतलब की कोई एक व्यक्ति यदि कोई शेयर खरीद रहा है तो उसको कोई दूसरा व्यक्ति उस शेयर को बेच रहा होता है। और कोई बेच रहा है, तो कोई खरीद रहा होता है। यदि ऐसा नहीं हो तो आपकी भेजी गई रिक्वेस्ट कभी भी पूर्ण नहीं हो पाती है।


    कुल मिलाकर बात ये है,की राम और उस जैसे कई व्यक्तियों के ऑर्डर का आपस में मिलान किया जाता है, और जो ऑर्डर मिल जाता है, उनका निष्पादन या वो ऑर्डर पूर्ण हो पाता है। तो दोस्तो हमे लगता है,की आपको समझ आ गया होगा की Demat account कैसे काम करता है। चलिए अब हम Demat Account के Type को समझते है।

    Demat Account के प्रकार ! Types Of Demat Account 

    Demat Account मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं,जो निम्लिखित हैं।👇

    1. Regular Demat Account:- यह एकाउंट भारतीय निवासी के लिए होता हैं। जो भारतीय निवासी शेयर्स में ट्रेड करना चाहता है और Assets को रखना चाहता है उनके लिए ये उपयुक्त अकाउंट होता है। 
    2. Repatriable Demat Account:- यह एकाउंट जो भारत के अनिवासी व्यक्ति(NRI) है और अपनी आय को विदेश में ट्रांसफर करना चाहते है,या भारतीय बाजार में निवेश करना चाहते है,उनके लिए होता है।यह खाता खुलवाने के लिए पहले आपको अपना रेगुलर खाता बंद करना पड़ता है।
    3. Non Repatriable Demat Account:- यह खाता भी NRI के लिए ही होता है,पर इस खाते में आपको अपनी आय को विदेश में ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं मिलती और साथ ही इसमें आपके Demat Account से NRO, Bank Account को लिंक करने की जरूरत पड़ती है।

    तो दोस्तो हमे लगता है की आपको समझ आ गया होगा की Demat Account कितने तरह के होते है? और आपके लिए कोनसा बेहतर Demat Account हो सकता हैं। चलिए अब समझते है की Demat

    Account कहां और कैसे खोला जा सकता हैं?

    Demat Account कहां और कैसे खोले? Where and how to open a Demat Account?

    दोस्तो Demat Account, Depository जिन्हें हम NSDL और CDSL के नाम से जानते है, वहा खोला जाता है,लेकिन आप इनमे सीधा जाकर अपना Demat Account नहीं खुलवा सकते इसके लिए आपको एक ब्रोकर की आवश्यकता होती है, जिन्हे हम Stock Broker कहते है। ये ब्रोकर आपको इनकी एप्लीकेशन या प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करवाते हैं,जिससे आप शेयर मार्केट में लेन देन कर सकते है। 

    अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की हमें कौनसे ब्रोकर के साथ Demat Account खुलवाना चाहिए? तो आपको बता दें की आप किसी भी Discount Broker के साथ अपना Demat Account खुलवा सकते है,और आप अपने बैंक के माध्यम से भी अपना Demat Account खुलवा सकते है। लेकिन फिर भी आपको समझ नही आ रहा है की किसमे खाता खुलवाए तो आप Upstox में अपना खाता खुलवा सकते है। हम आपको नीचे Upstox में खाता खोलने की विशेषताएं, Upstox में खाता खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे,और Upstox में Demat Account खोलने की प्रक्रिया बता रहे हैं। जिसे समझ कर आप आसानी से घर बैठे फ्री में अपना Demat Account खोल सकते है। 

    Upstox में Demat Account खुलवाने के फायदे:-

    • कोई AMC चार्ज नहीं
    • एकाउंट ओपनिंग का कोई शुल्क नहीं
    • 1 Cr + यूजर्स 
    • Upstox में TATA का निवेश मतलब इस TATA का भरोसा
    • डिलीवरी फ्री 
    • Intraday और Fno सिर्फ ₹20/ट्रेड 

    Demat Account खोलने के दस्तावेज:- 

    • Pan card
    • Bank Account Details
    • Signature 
    • Adhar Card Link Mobile Number

    अपना फ्री Demat खाता खोलने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👉Click Here👈

    निष्कर्ष:-

    तो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की Demat Account क्या होता है? Demat Account की शेयर मार्केट में क्या भूमिका Role है? यह कैसे काम करता हैं? यह कितने प्रकार के होते है और इसे कहा और कैसे खोल सकते है।

    आखरी शब्द:-

    तो दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरुर बताए,और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही साथ अगर आपका पोस्ट से संबंधित प्रश्न या सुझाव है,तो वो भी आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको शेयर मार्केट और फाइनेंस से संबंधित और जानकारी चाहिए तो आप आपकी अपनी वेबसाइट moneyyog.in पर visit कर सकते है। में उम्मीद करता हूं की आप दुबारा विजिट करेंगे। धन्यवाद…….


    FAQ:-


    Q:Demat Account क्या होता हैं?

    Ans: Demat Account वह माध्यम है, जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट में शेयर्स, गवरमेंट बॉन्ड,म्युचुअल फंड इत्यादि को खरीद कर डिजिटल रूप में रख पाते है।


    Q: Demat Account कितने Type के होते हैं?

    Ans: Demat Account मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं। 1.Regular Demat Account 

    2.Repatriable Demat Account 3.Non Repatriable Demat Account 


    Q:Demat Account कहां खुलवा सकते हैं?

    Ans: Demat Account आप अपने बैंक के माध्यम से या किसी भी Discount Broker के साथ जैसे Upstox, Angle One, Zerodha,Grow आदि से साथ खुलवा सकते है।


    Q: क्या दो या इससे ज्यादा Demat Account खुलवा सकते है?

    Ans: जी हां आप अलग अलग ब्रोकर में अलग अलग Demat Account खुलवा सकते है।


    Q: Demat Account के क्या फायदे है?

    Ans: Demat Account आपको घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करने का मौका देता है,साथ ही साथ आपकी खरीदी गई सिक्योरिटी और एसेट्स को डिजिटल रूप में रखने का मौका देता है।


    Q: Demat Account के क्या नुकसान है?

    Ans: वैसे तो Demat Account के कोई नुकसान नहीं है, बस इसमें आपका Account हैक होने का खतरा रहता हैं। 


    अन्य पढ़े:-

    Post a Comment

    0 Comments