स्टॉक ब्रोकर क्या है?| What is Stock Broker [ Full Details ]

नमस्कार दोस्तो 🙏 इस पोस्ट माध्यम से हम बात करेंगे की स्टॉक ब्रोकर क्या होते है? शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर की क्या भूमिका होती है? Stock Broker कितने प्रकार के होते हैं? और स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए । अतः आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को अंत पढ़े।

    स्टॉक ब्रोकर क्या है ? What is Stock Broker in Share Market ?

    Stock broker

    दोस्तो जैसा की आप जानते होंगे, शेयर मार्केट कंपनीयों की हिस्सेदारी को शेयर्स के रूप में लाभ कमाने के नजरिए से खरीदा और बेचा जाता है । लेकिन आप ये शेयर्स stock exchange से डायरेक्ट नहीं खरीद सकते इसके लिए आपको एक ब्रोकर की आवश्यकता होती है ? इन्ही ब्रोकर्स को स्टॉक ब्रोकर कहा जाता है।

    मतलब की स्टॉक ब्रोकर वह माध्यम है , जिससे आप स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कंपनियों के शेयर्स को खरीद और बेच सकते है ,उन्हें Stock broker कहते है।


    यह भी पढ़े👉 stock exchange की पूरी जानकारी


    Stock Broker के प्रकार ! Types Of Stock Brokers.

    Stock Exchange मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं:-

    1. Full Service Broker 

    2. Discount Broker 

    1. Full Service Broker :- ये वो ब्रोकर होते है, जो आपको स्टॉक का अपनी समझ और नॉलेज का इस्तेमाल करके कंपनियों के बारे में रिसर्च कर स्टॉक Buy एंड Sell की सलाह देते है । साथ ही साथ कंपनियों के बारे में गहन अध्ययन कर आपको इससे अवगत कराते है,की किस कंपनी का शेयर कब लेना कब बेचना के इत्यादि। लेकिन डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में आपसे ज्यादा ब्रोकरेज चार्ज करते है । बाजार में कुछ नामचीन फुल सर्विस ब्रोकर जैसे:MotiLal Oswal, Icici Security, Hdfc Security इत्यादि है।
    2. Discount Broker :- जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है , की इनमे ब्रोकरेज के रूप में लगने वाला चार्ज Full Service Broker की तुलना में थोड़ा कम होता है । साथ ही साथ इसमे आपको स्टॉक की रिसर्च और स्टॉक को खरीदने की सलाह  नही मिलती है । बाजार में कुछ नामचीन Discount Broker जैसे Groww, Zerodha, Angleone, Upstox इसके उदाहरण है।

    दोस्तो  ब्रोकर का एक प्रकार और होता है, जिसे हम जोबर के नाम से जानते है , यह ब्रोकर का प्रकार निवेशक के लिए नहीं होता है । यह ब्रोकर निवेशकों के ऑर्डर को संपादित करने के लिए नही बने है । ये शेयर मार्केट में व्यक्तिगत इन्वेस्टमेंट के नजीरिये से अपने आप को रजिस्टर करवाते है । ये बड़ी फर्म या निवेशकों किए होते है , जिसके माध्यम से वह ब्रोकरेज बचाकर शेयर मार्केट में निवेश करते है ।

    शेयर मार्केट में Stock Broker के कार्य ! Stock Broker Work In Share Market 

    • Stock Broker मार्केट और निवेशकों के बीच एक कड़ी का काम करते है ।
    • निवेशकों द्वारा लगाए गए शेयर्स के खरीद बिक्री के ऑर्डर को बाजार तक पहुंचाने का काम करते हैं।
    • ये आपको एक प्लेटफॉर्म प्रदान करते है , जिसे डीमैट एकाउंट कहते है , जिसके माध्यम से शेयर्स की खरीद बिक्री को पेपर लैस प्रक्रिया के माध्यम घर बैठे संपादित कर पाते है ।
    • ये आपको कंपनियों का डाटा प्रोवाइड करवाते हैं,जैसे कंपनियों की फाइनेंशल रिपोर्ट, उनका पास परफॉर्मेंस इत्यादि,जिसकी सहायता से आप सही कंपनियों के शेयर्स खरीदने का निर्णय ले पाते हैं।
    • ये डीमैट अकाउंट माध्यम से आपको आपके लिए गए शेयर्स या शेयर मार्केट में किए गए सभी लेन देन का डाटा ट्रैक करने के सुविधा प्रदान करवाते है ।
    • ये आपको सर्विस ब्रोकर के केस में आपके पोर्टफोलियो या यूं कहे की शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए, लिए जाने वाले निर्णय में आपकी मदद करते है।

    यह भी पढ़े:- डीमैट एकाउंट क्या होता है?

    Stock Broker बनने के लिए योग्यता  ! Who Is Become A Stock Broker 

    दोस्तो स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए निवेदक को अपनी रिक्वेस्ट या निवेदन एप्लीकेशन फॉर्म में गवर्मेंट के नियमानुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ , स्टॉक एक्सचेंज के जरिए सेबी को भेजना पड़ता है ,इसके बाद सेबी द्वारा इनको बाजार में काम करने का लाईसेंस दिया जाता है । साथ ही साथ इनको Finra का Exam पास करवाना अनिवार्य होता है।

    निष्कर्ष:-

    दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की Stock ब्रोकर क्या होते है ? स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते है? शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर की क्या भूमिका और कार्य होते है ? और Stock broker कैसे बनते है ? इत्यादि ।

    आखरी शब्द:-

    तो दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताए । अगर आपके मन में पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न या सुझाव हो तो वो भी आप हमे कॉमेंट करके बता सकते है ? इसके अलावा यदि आपको शेयर मार्केट या फाइनेंस से संबंधित और जानकारी चाहिए तो , आप आपकी अपनी वेबसाइट Moneyyog.in पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद।

    FAQ:- 


    Q: Stock Broker क्या होते है ?

    Ans: Stock Broker वो माध्यम है, जिसकी सहायता से निवेशक शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर्स के खरीद बिक्री के ऑर्डर को बाजार तक पहुंचते हैं।


    Q: Stock Broker कितने प्रकार के होते है ?

    Ans: Stock Broker मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं,

    1.Full Service Broker 2.Discount Broker।


    Q: Full Service Broker और Discount Broker में क्या अंतर है ?

    Ans: Full Service broker अपने ग्राहकों के पोर्टफोलियो और इन्वेस्टमेंट को अपनी गहरी रिसर्च परदन कर आपके इन्वेस्टमेंट के निर्णय को आसान बनाते है, जबकि डिकाउंट ब्रोकर आपको Full Service Broker की तरह सर्विस नहीं देते ।


    Q: Stock Broker कैसे बनते है?

    Ans: स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए निवेदक को स्टॉक एक्सचेंज के जरिए सेबी को नियमानुसार निवेदन भेजना पड़ता है, साथ ही साथ Finra का Exam पास करना पड़ता है।


    Q: कौनसे ब्रोकर में अकाउंट खुलवाना चाहिए ?

    Ans: ये पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है, की आपको अपने ब्रोकर से क्या सुविधा चाहिए और उसके बदले आप कितना चार्ज अपने ब्रोकर को दे सकते है।


    अन्य पढ़े:-

    👉 IPO की पूरी गणित 

    👉 Dividend की पूरी जानकारी

    👉 Sensex और nifty क्या हैं?


              Home Page👉

        👉Click Here👈   

    Post a Comment

    0 Comments