नमस्कार दोस्तो🙏 ! शेयर मार्केट सीखना चाहते तो आप सही जगह आए है और में उम्मीद और दावा करता हु की, इस पोस्ट में आपको, आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा और कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और sharemarket क्या है? को लेकर आपको कोई भी कन्फ्यूजन नही रहेगा। बस इस पोस्ट को अंत तक पड़े ।
क्या होता है शेयर मार्केट ? What Is Share Market hindi?
शेयर मार्केट दो शब्दो से मिलकर बना है [ Share + Market ] यहां share का मतलब है, हिस्सा और मार्केट का मतलब हे बाजार । मतलब की share market वो माध्यम जहां पर आप और हम कंपनियों या बिजनेस की हिस्सेदारी की खरीदी और बिक्री कर सकते है। शेयर मार्केट के टर्म में इन बाजारों को Stock Exchanges कहते है। भारत में दो स्टॉक्स एक्सचेंज है NSE और BSE। कैसे होती है कंपनियों और बिजनेस की हिस्सेदारी की खरीदी बिक्री और कैसे होता शेयर्स खरीदने बेचने से लाभ हानि आइए समझते है।
यह भी पढ़े 👉 Stock Exchange क्या हैं?
कंपनियों के शेयर्स को खरीदने और बेचने से पहले आपको ये समझना पड़ेगा की बाजार (Stock Exchange ) में कंपनियों के शेयर खरीदी बिक्री के लिए कैसे होते है उपलब्ध आइए समझते है।
चलिए एक उदाहरण से समझते है, मान लो की रवि है जो एक business शुरू करना चाहता है । जिसका नाम MONEY YOG है, तो आपको पता होगा की कोई भी व्यापार शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत होती है, अब रवि को पैसों की जरूरत है, लेकिन रवि के पास पैसे नहीं है, तो रवि के पास पैसे जुटाने का दो माध्यम है, या तो रवि बैंक से लोन ले या फिर फिर अपने रिश्तेदारों दोस्तो से अगर बैंक से लोन लेता है तो हर महीने रवि को EMi भरनी पड़ेगी पर रवि के बिजनेस का मुनाफा तो शुरू हुआ नही तो रवि ने दोस्तो रिश्तेदारों से पैसा लेकर जैसे तैसे काम शुरू कर दिया। ( इस बिजनेस के प्रकार को proprietorship कहते है)
अब रवि का बिजनेस चल पड़ा थोड़ा बहुत मुनाफा भी शुरू हो गया ।अब रवि चाहता है, की बिजनेस को और बड़ा बनाया जाए । अब रवि के पास वापस वही दो माध्यम है या तो पैसा बैंक से ले या किसी और से बैंक में वापस वही प्रोब्लम Emi लेकिन इतना लाभ नहीं हो रहा तो रवि इस बार किसी और व्यक्ति से parnership ऑफर करता है ,और उसको अपनी हिस्सेदारी दे देता है उसके बदले में उस व्यक्ति से पैसे ले लेता है। ( बिजनेस के इस प्रकार को pvt.Ltd. कहते है )
अब बिजनेस और बड़ा बन गया और मुनाफा भी ठीक ठाक होने लगा। अब रवि को अपना बिजनेस और बड़ा बनना है, वापस Emi के ऑप्शन जगह इस बार और एक और बड़े investor जिन्हे Angel investor कहते हैं का चुनाव करता है, और कुछ और हिस्सेदारी देके वापस वही अपने बिजनेस को बड़ा बनाने में लग जाता है और रवि का बिजनेस और बड़ा बन जाता है ।
अब रवि को अपना बिजनेस और बड़ा बनाना है, पर इस रवि बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत है और इन्वेस्टर के पास भी इतने पैसे नही है, तो रवि इस बार रवि पब्लिक से पैसा उठाने की सोचता है, ( इस बिजनेस के प्रकार को public Ltd कहते है) और अपनी कंपनी की हिस्सेदारी को पब्लिक में बेचने के लिए ले जाता है, जिसे शेयर मार्केट में कंपनी का IPO लाना कहते है , और अपनी कंपनी को बाजार ( Stock Exchanges) में लिस्ट करा देता है। अब रवि की हिस्सेदारी( शेयर्स) शेयर बाजार में खरीदी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाते है। जिससे रवि को अपने बिजनेस के लिए पैसा मिल जाता है, और आपको रवि के शेयर्स ।
यह भी पढ़े 👉 IPO की पूरी गणित
NOTE:- जब कंपनी पहली बार अपने शेयर्स बाजार में लाती हे, तो इसे IPO और दूसरी बार लाती है तो इसे FPO कहते है।
अब आपको समझ आ गया होगा की एक कंपनी की हिस्सेदारी ( शेयर्स ) शेयर बाजार में खरीदी बिक्री के लिए कैसे उपलब्ध होते है। चलिए अब समझते है कैसे होता है शेयर मार्केट में लाभ और मुनाफा ।
कैसे होता है शेयर मार्केट में शेयर बेचने,खरीदने से लाभ और हानि ? How Does Buying And Selling Of Shares In The Stock Market Generate Profit?
अब रवि की तरह ही अन्य कम्पनियों के बाजार में लिस्ट होने के बाद उनके शेयर्स भी खरीदी बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हो जाते है। अब कंपनिया अगर अच्छा परफॉर्म करेगी तो उनके शेयर्स की डिमांड ज्यादा होगी जिससे हम और आप उसके शेयर्स खरीदना चाहेंगे और कंपनी अगर बुरा परफॉर्म करेगी तो सभी उसके शेयर्स बेचना चाहेंगे। इस तरह से किसी कंपनी के शेयर का भाव बढ़ना और घटना उस शेयर के डिमांड और सप्लाई रूल पर निर्भर करता है । अब अगर आपने उस कंपनी के शेयर खरीद रखे है, तो उसके बाजार में डिमांड and सप्लाई के हिसाब के भाव बढ़ेंगे घटेंगे जिससे आपको मुनाफा और घाटा होगा।
शेयर मार्केट में दो तरीके से मुनाफा होता है !
- शेयर के भाव बढ़ने से
- डिविडेंड से ( डिविडेंड कम्पनी के डायरेक्ट मुनाफे का कुछ हिस्सा होता है जो सभी शेयर होल्डर में बांटा जाता हैं। लेकिन ये कंपनी के उपर निर्भर करता है,की कंपनी के मुनाफे को शेयर होल्डर में बांटना है या कम्पनी को और बड़ा बनाने में लगाना है)
यह भी पढ़े 👉 Dividend की पूरी जानकारी
अब आपको समझ आ गया होगा की कैसे किसी कंपनी के शेयर बढ़ते घटते है, और उससे कैसे लाभ और हानि होती है।
अब आपके मन ये प्रश्न आ रहा होगा की रवि की कंपनी Money Yog के शेयर्स और अन्य कंपनियों के शेयर्स IPO में कैसे खरीद सकते है? खरीदने के बाद उसे बेचते कैसे है? और किसी अन्य कंपनी के शेयर जिसे आप जानते है और उसका IPO भी आ गया है उसके शेयर कैसे खरीदते है? इत्यादि तो चलिए समझते है?
कैसे खरीदते और बेचते के शेयर्स ? How To Buy And Sell Shares?
अब हमने आपको रवि के Example में बताया था की कंपनिया बाजार में लिस्ट होती है जिन्हे शेयर मार्केट की भाषा में Stock Exchange कहते है वहा पर इनकी खरीदी और बिक्री होती है। तो क्या हम डायरेक्ट स्टॉक एक्सचेंज जाकर शेयर्स खरीद सकते है? जवाब है नही इसके लिए आपको एक Demate or Trading एकाउंट की आवश्यक होती है । तो आपके मन में ये प्रश्न आ रहा होगा की ये डीमेट एकाउंट क्या होता है? तो चलिए समझते है।
डीमैट एकाउंट क्या होता है? What is Demate Account ?
डीमैट एकाउंट वह माध्यम होता है, जहां आप शेयर मार्केट में लिस्ट कंपनियों की हिस्सेदारी को या यूं कहे की शेयर्स को खरीद और बेच सकते है। ये आपके सेविंग एकाउंट की तरह ही होता है, जिस तरह से आप अपने सेविंग एकाउंट में पैसा रखते है, उसी तरह से डीमैट एकाउंट में कंपनियों के शेयर्स रखे होते है। जिसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है।
यह भी पढ़े 👉 डीमैट एकाउंट की पुरी गणित
फ्री में डीमेट खाता खुलवाने के लिए यहां 👉क्लिक करें।👈
अब हमे लगता है, है की आपको शेयर मार्केट का बेसिक नॉलेज हो गया होगा और आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की शेयर मार्केट क्या होता है। लेकिन अब आपके मन में और भी कई प्रश्न चल रहे होंगे? जैसे Sensex, Nifty क्या होते है ? हमें कैसे पता लगेगा की किस Ipo में निवेश करे ? कौनसी कंपनी का शेयर खरीदे ?अच्छे कंपनी का शेयर कैसे पता करे ?
यह भी पढ़े 👉 Sensex और nifty क्या हैं?
शेयर मार्केट में कुछ टर्म आपने सुनी होगी, जैसे ट्रेडिंग ( Fno ट्रेडिंग , intraday ट्रेडिंग ) Fandamental analysis, Technical Analysis और भी बहुत कुछ तो हम आपको बता दें की हम बहुत जल्द ही एक एक करके आपकी अपनी वेबसाइट मनी योग पर एक एक करके एक पूरा कोर्स लॉन्च करने वाले है।
जिससे आप एक अच्छे शेयर मार्केट निवेशक बन जायेंगे । और यकीन मानिए की आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका सारा कन्फ्यूजन दूर हो जायेगा । जिसे आप आपकी अपनी वेबसाइट के होम पेज पर menu के बटन में जाकर पड़ पाएंगे । तो वेबसाइट पर विजिट करते रहे । और चेक करते रहे ।
अब ये पोस्ट आपको कैसे लगी हमें कॉमेंट करके जरूरत बताएं। और अगर आपने अभी तक हमको सोशल मीडिया पर फॉलो नही किया है, तो कर लें ।
FAQ:-
Q: शेयर मार्केट क्या है?
Ans:- शेयर मार्केट ऐसा बाजार और निवेश करने का माध्यम है , जहां आप इसमें लिस्टेड कंपनियों की हिस्सेदारीयों को शेयर्स फार्म में खरीद और बेच सकते है।
Q: क्या शेयर मार्केट जुआ ( gambling) है ?
Ans:- नही,यदि आप इसे अच्छे से समझ और
सीखकर इसमें कदम रखते है । यदि बिना समझे निवेश करेंगे तो ये एक जुआ कहलाएगा।
Q: शेयर मार्केट कैसे सीखे ?
Ans : शेयर मार्केट सीखने के लिए बहुत से माध्यम है। आप शेयर मार्केट सीखने के लिए यूट्यूब और इंटरनेट का सहारा ले सकते है। या इससे जुड़े लोग जिन्होंने इससे पैसा कमाया है उनकी बुक भी पड़ के सिख सकते है।
Q : शेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए ?
Ans: शेयर मार्केट में सबसे पहले आपको इसके बेसिक क्लियर करने चाहिए की ये कैसे काम करता है ।
Q: क्या शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है?
Ans: जी हां यदि शेयर मार्केट को अच्छे से समझकर यदि आप इसमें पैसा लगाते है ,तो आप इससे पैसा कमा सकते है।
अन्य पढ़े:-
0 Comments