नमस्कार दोस्तों 🙏.. दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की स्टॉक एक्सचेंज क्या होते है, शेयर मार्केट में इनकी भूमिका क्या होती है, और यह कैसे काम करते है। और साथ ही साथ हम दो प्रमुख एक्सचेंज जो NSE और BSE के नाम से जाने जाते है, वह क्या हे,और इन दोनो के बीच क्या अंतर है, अतः आपके निवेदन हे की इस पोस्ट को अन्त तक पड़े जिससे आपके स्टॉक एक्सचेंज को लेकर सारे प्रश्र क्लियर हो जाएंगे और आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगें । तो चलिए इन सब विषय के बारे में अच्छे से समझते है।
Stock Exchange क्या हैं?| What Is Stock Exchange in hindi?
चलिए इसको एक प्रैक्टिकल Example से समझते है, दोस्तो जब भी आपको कोई वस्तु जैसे सब्जी,फर्नीचर, या कोई भी वस्तु खरीदनी होती है, तो आप कहा जाते है?तो आपका जवाब होगा मार्केट और मार्केट में सब्जी के लिए सब्जी मार्केट और सब्जी मार्केट में एक सब्जी की दुकान पर , उसी तरह आपको फर्नीचर या कोई वस्तु खरीदना है,तो भी आप इसी तरह समान प्रक्रिया को फ़ॉलो करेंगे ।
यह भी पढ़े 👉 Share Market क्या है?
तो दोस्तो इसी तरह शेयर बाजार में आपको कोई शेयर खरीदना होता है तो आपको शेयर बाजार में स्थित दुकान पर जाना पड़ता है, जिन्हे शेयर बाजार की भाषा में स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता है। इन दुकानों पर कंपनिया लिस्ट होती है। जिससे आप लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदते और बेच पाते है। चलिए और अच्छे से समझते हैं!
Stock Exchange दो शब्दो से मिलकर बना हैं![Stock+Exchange ] यहां Stock का मतलब होता कंपनी के शेयर्स से और एक्सचेंज का मतलब शेयर विनिमय से है। मतलब की एक ऐसा माध्यम, जहां निवेशक कम्पनी के शेयर्स का आपस में विनिमय या खरीद बिक्री करते हैं,उन्हें स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता है।
Note:- Stock Exchange से निवेशक आपस में लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स का सीधे तौर पर या यूं कहे की डायरेक्ट विनिमय या खरीद बिक्री नहीं कर सकते। इसके लिए यह एक थर्ड पार्टी शामिल (involve) होती है जिन्हे स्टॉक ब्रोकर कहा जाता है।जैसे Groww, Upstox, angle one, Zerodha इत्यादि।
यह भी पढ़े 👉 शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर की भूमिका
चलिए अब हम शेयर मार्केट में इन एक्सचेंज की भूमिका ( Role) को समझते है ताकि आप और अच्छे से समझ पाएंगे की स्टॉक एक्सचेंज क्या होते है?
शेयर मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका ! Role Of Stock Exchange In Share Market
Share Market में Stock Exchange की भूमिका और Role को आप निम्न बिंदुओं द्वारा समझ सकते है।
- Stock Exchange कंपनियों को व्यापार बढ़ाने के लिए इनमे लिस्ट होने का मौका देते हैं, जिससे ये कंपनिया निवेशकों के जरिए फंडिंग या पैसा उठा पाए ।
- निवेशकों को कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदने का मौका देता है। जिससे अगर कंपनिया आगे चल अच्छा परफोर्म करती है तो वह मुनाफा कमा पाए ।
- लिस्टेड कंपनियों के प्रॉफिट, लॉस, परफॉर्मेंस कंपनियो के फाइनेंशियल रिपोर्ट से जुड़ी सटीक जानकारी उपलब्ध करवाता है। जिससे निवेशक किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदने या बेचने का निर्णय ले पाते है।
- Stock Exchange सरकार और उनकी रेगुलेटरी संस्था जिसे हम सेबी के नाम से जानते है,जो शेयर मार्केट से जुड़े नियम का निर्माण करती है, उन्हें सुनिश्चित करने का काम कर निवेशक और कंपनियों के बीच समन्वय बनाकर शेयर मार्केट को सुचारू रूप से चलाने का काम करते है।
- निवेशक ,कंपनी और शेयर मार्केट के बीच समन्वय बनाने का काम करते है।
तो दोस्तो आप समझ गए होंगे की आखिर Stock Exchange की शेयर मार्केट में क्या भूमिका (रोल ) होता है।
दोस्तो वैसे तो भारत में बहुत से Stock Exchange है, लेकिन उनमें से मुख्यतः दो Exchange है , जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, हम NSE और BSE के नाम से जानते है।
चलिए समझते है,NSE और BSE में क्या अंतर है !
NSE और BSE Stock Exchanges में अंतर ! Difference Between NSE And BSE
NSE और BSE में अंतर को आप निम्नलिखित तालिका अनुसार समझ सकते है :-
निष्कर्ष :
तो दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको समझ आ गया होगा की स्टॉक एक्सचेंज क्या होते है? इनकी शेयर मार्केट में भूमिका ( Role) क्या है ? भारत मे कौनसे मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है ? और उनमें क्या अंतर है । और हम उम्मीद करते है,की इस पोस्ट के माध्यम से आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
आखरी शब्द :
तो दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए ,और शेयर करना ना भूले और यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे कॉमेंट करके जरुर बताए , इसके अलावा आपको फाइनेंस और शेयर मार्केट से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो आप आपकी अपनी वेबसाइट Moneyyog.in पर
विजिट कर सकते है । धन्यवाद!
FAQ:
Q: Stock Exchange क्या है ?
Ans: stock exchange एक ऐसा माध्यम है , जिसके द्वारा आप और हम कंपनियों की हिस्सेदारीयों को शेयर्स फार्म में ख़रीद और बेच सकते है।
Q: शेयर मार्केट में stock exchange की क्या भूमिका है ?
Ans: Stock exchange कंपनियों को उनका व्यापार बड़ाने के लिए पूंजी या फंडिंग लेने का प्लेटफॉर्म प्रदान करते है , और साथ साथ निवेशकों को उन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने का मौका देते है ।और नेवाशको को आपस में शेयर्स को खरीद बिक्री का प्लेटफार्म प्रदान करते है।
Q: भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है ?
Ans: वर्तमान में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंज है , जिनमे कारोबार के हिसाब से 2 प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है,NSE और BSE ।
Q: शेयर मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज का क्या महत्व है ?
Ans: शेयर मार्केट में Stock exchange हमारे शरीर के दिल की तरह होता है , उसी तरह स्टॉक एक्सचेंज का काम शेयर्स की खरीद बिक्री को सप्लाई डिमांड के हिसाब से मैनेज करता है ।
Q: stock exchange कैसे काम करते है ?
Ans: stock exchange गवर्मेंट की रेगुलेटरी जिसे हम सेबी के नाम से जानते है , उसके नियमानुसार कंपनियों को अपनी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करवाते है ,और वहा से निवेशकों द्वारा उनके शेयर्स की खरीदी बिक्री की जाती है । इसके अलावा आप इनके माध्यम से कंपनीयो के शेयर्स के अलावा दूसरे asset जैसे क्रूड ऑयल , गोल्ड ,जो कमोडिटी में आते है , उसमे भी निवेश कर सकते है जो की अलग टाइप के स्टॉक एक्सचेंज में आते है ?
अन्य पढ़े:-
0 Comments